Album: Jeena Zaroori Hai
Singer: Kishore Kumar
Music: Laxmikant - Pyarelal
Label: Universal Music India .
Released: 2006-01-01
Duration: 04:40
Downloads: 12444
जीना ज़रूरी है जीने के लिए पीना ज़रूरी है
पीने के लिए जीना ख़ैर हम तो शराब पीते
हैं जो नहीं पीते, ख़ाक़ जीते हैं Hey,
जीना ज़रूरी है जीना ज़रूरी है जीने के लिए
पीना, पीना पीना ज़रूरी है पीने के लिए जीना,
जीना तौबा जीना ज़रूरी है ए, जीने के
लिए पीना, पीना पीना ज़रूरी है पीने के लिए
जीना, जीना जीना ज़रूरी है हम को तो
बस काम हैं अपने ही काम से कभी पी
ली बोतल से, कभी पी ली जाम से कभी
पी ली बोतल से, कभी पी ली जाम से
फ़र्क़ नहीं पड़ता कोई दिल को किसी नाम से
लेकिन इक हसीना ज़रूरी है जीने के लिए
पीना, पीना पीना ज़रूरी है हाँ-हाँ, बेवजह नहीं
गुस्सा जनाब का नाम हैं बड़ा बुरा इस ख़ानाख़राब
का नाम हैं बड़ा बुरा इस ख़ानाख़राब का अच्छा
नहीं पीना हर मौसम में शराब का सावन
का महीना ज़रूरी है पीने के लिए जीना, जीना
जीना ज़रूरी है टूटते हैं शक़ से रिश्ते
दिल-ओ-जान के सच्चे प्यार को जो छोड़ दे झूठा
प्यार मान के सच्चे प्यार को जो छोड़ दे
झूठा प्यार मान के कहते हैं कि चेहरे पे
ऐसे इंसान के शर्म का पसीना ज़रूरी है
जीने के लिए पीना, पीना हाँ-हाँ, पीना ज़रूरी है
पीने के लिए जीना, जीना तौबा जीना ज़रूरी है