Album: Tu Nahi Toh
Singer: Amarsingh Meena, Anshul Sharma, Lafzon Music
Music: Gilbert
Label: Lafzon Se Ho Bayaan Entertainment
Released: 2021-07-21
Duration: 04:07
Downloads: 163741
दिल मेरा टूटा क्यूँ रब से रूठा जब तू
साथ नहीं फिर क्यूँ मैं अधूरा जीने की
बात है तो जी लूँगा तेरे बिना दर्दों से
मिल के सह लूँगा यह दूरियाँ मरहम ना
सही यूँ बे-अदब ना बह जा ख़ुशी ना सही
मायूसी ना दे जा तू नहीं तो ग़म
ही सही तू नहीं तो मैं वही की वही
बदली रिवायतें भिखरते लम्हों को आज़माए इस कदर
बदली हैं आदतें बेज़ुबान ज़ख्मों की कार गए बेख़बर
लगता हैं तेरे दिल को मैं रास ना
आया इस रूह को तुने क्यूँ तनहा चिढ़ दिया
मरघट में सजी अरमानो की दास्ताँ ख़ालीपन ही
सही यूँ बेबसी ना दे जा तू नहीं
तो ग़म ही सही तू नहीं तो मैं वही
की वही